दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद CBI दफ्तर से निकले और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी मुझपर AAP छोड़ने का दबाव बना रही रही है. मुझसे कहा गया कि AAP छोड़ो. आपको सीएम की कुर्सी मिल सकती है, लेकिन मैंने प्रस्ताव से इनकार कर दिया. मैंने कहा कि जब रिक्शा चलाने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है तो मुझे खुशी मिलती है. ये पूरा केस फर्जी है. सिसोदिया ने कहा कि वो 'ऑपरेशन लोटस' के दवाब में नहीं आऊंगा.
इसे भी देखें: Delhi Excise Policy Scam Case:पुलिस हिरासत में संजय सिंह, केजरीवाल बोले ''ताले टूटेंगे, सिसोदिया छूटेंगे"
फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है CBI
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने कई पहलुओं पर मनीष सिसोदिया से पूछताछ की है. और सिसोदिया के जवाबों का एनालिसिस किया जा रहा है. फिलहाल, सिसोदिया को कोई नया समन जारी नहीं किया गया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्हें दोबारा बुलाया जा सकता है.
यहां भी क्लिक करें: Congress President Poll: मतपेटियों में कैद कांग्रेस का भविष्य, कांग्रेसियों ने 96% की वोटिंग, 19 को फैसला