Manish Sisodia Arrested: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार कर लिया. शराब घोटाला (liquor scam) मामले में CBI ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीबीआई का कहना है कि पूछताछ के दौरान मनीष सिसोदिया सहयोग नहीं कर रहे थे.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, "मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है. आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नही किया मोदी, भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा. एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदी."
यह भी पढ़ें: Manish Sisodia Arrested: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर BJP बोली- आधा कमीशन सीएम केजरीवाल लेते थे