दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia in Jail) को जेल में ही होली मनानी होगी. उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने राहत नहीं मिली है. सिसोदिया ने होली के लिए जमानत मांगी थी, जबकि सीबीआई ने तीन दिन की रिमांड. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. मामले की अगली सुनवाई अब 10 मार्च को होगी.
बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता फिलहाल सीबीआई हिरासत में हैं. इसी मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए आवेदन किया है.
यहां भी क्लिक करें: India-China Standoff: तनाव के बीच चीन की हर गतिविधि पर भारतीय सेना की पैनी नजर