दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ अब भ्रष्टाचार (Corruption) का केस चलेगा. गृह मंत्रालय ने CBI को 'फीडबैक यूनिट' कथित जासूसी मामले में सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा (Case) चलाने की मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल ने बताया कब कटवाएंगे दाढ़ी...शादी, दादी-नानी और लोकतंत्र पर भी की खुलकर बात
8 फरवरी को CBI ने गृह मंत्रालय से सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी. दरअसल, 2015 का विधानसभा चुनाव जीतने के कुछ महीनों के अंदर AAP सरकार ने कथित तौर पर सतर्कता विभाग को मजबूत करने के लिए एक "फीडबैक यूनिट" (FBU) बनाई थी. इसके खिलाफ CBI को एक शिकायत मिली और शुरुआती जांच में CBI ने पाया कि 'फीडबैक यूनिट" ने राजनीतिक खुफिया जानकारी भी इकट्ठा की थी.