Manish Sisodia: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले CBI ने उनके खिलाफ पुख्ता सबूत भी तैयार किए और गवाह भी... मनीष सिसोदिया की घेराबंदी करने में CBI की मदद की एक कंप्यूटर ने... ऐसी जानकारी मिली है कि CBI को इस कंप्यूटर से ही ऐसे सबूत मिले जिसकी वजह से सिसोदिया के खिलाफ पुख्ता केस तैयार हो सका.
NDTV की खबर के मुताबिक, 19 अगस्त की छानबीन में एक डिजिटल डिवाइस को जब्त किया गया था. इसी की जांच करते हुए CBI ने एक्साइज पॉलिसी के ड्राफ्ट डॉक्युमेंट्स में से एक को, अलग सिस्टम में ट्रेस किया. यह सिस्टम एक्साइज डिपार्टमेंट का हिस्सा नहीं था. एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी ने इन्क्वायरी के दौरान कंप्यूटर का सुराग दिया था. CBI ने बाद में 14 जनवरी के दिन सिसोदिया के दफ्तर से कंप्यूटर जब्त कर लिया.
इस कंप्यूटर से ज्यादातर फाइलें हटा दी गई थीं लेकिन CBI ने एक्सपर्ट्स की मदद से रिकॉर्ड फिर से हासिल कर लिया.
ये भी देखें- Manish Sisodia: शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, 8 घंटे से पूछताछ कर रही थी CBI