कथित शराब घोटाले (liquor scam) में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें और बढ़ गई है. तबीयत खराब होने पर उनकी पत्नी को मंगलवार को इंद्रप्रस्थ स्थित अपोलो अस्पताल (Apollo Hospitals) में भर्ती कराया गया है.
सिसोदिया की पत्नी मल्टीपल स्केलेरोसिस (Multiple Sclerosis) से पीड़ित हैं. इस बीमारी में दिमाग का शरीर से कंट्रोल घटता चला जाता है. मंगलवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी.
बता दें कि मनीष सिसोदिया ने अपनी जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में पत्नी की चिकित्सा स्थिति का भी हवाला दिया था. दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM को CBI ने बीते 26 फरवरी को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था.