दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Case) के मामले में सीबीआई(CBI) ने शुक्रवार को पहली चार्जशीट (Charge Sheet) दाखिल कर दी. इस चार्जशीट में 7 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है, लेकिन इसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का नाम शामिल नहीं है. इसके बाद आम आदमी पार्टी(AAP) ने आक्रामक रुख अपना लिया. दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi Mcd Election) के लिए प्रचार जोरों पर हैं, ऐसे में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मनीष सिसोदिया के बहाने बीजेपी(BJP) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आबकारी नीति घोटाले को फर्जी करार बताया.
ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल बोले- मैं BJP के खिलाफ किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनूंगा
उन्होंने ट्वीट कर लिखा," सीबीआई के आरोपपत्र में मनीष का नाम नहीं. पूरा मामला फर्जी. छापे में कुछ नहीं मिला. 800 अफसरों को चार महीने की जांच में कुछ नहीं मिला. मनीष ने शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दी. मुझे दुख है ऐसे शख्स को झूठे केस में फंसा कर बदनाम करने की साज़िश रची गई."
बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में जिन 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है, उसमें 3 लोग पब्लिक सर्वेंट हैं. इसके साथ ही सीबीआई ने कोर्ट को ये भी बताया है कि मामले में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ अभी जांच चल रही है. बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में 10 हज़ार पेज की चार्जशीट दाखिल की है. अब इस मामले में 30 नवंबर को अगली सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें-MCD Election: सीएम केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना,कहा बिजली गुल करना चाहती है बीजेपी