दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में कथित घोटाले के मामले में मंगलवार को जब मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) कोर्ट में पेश हुए तो एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा. जिसमें एक पुलिस अधिकारी (Delhi Police officer) सिसोदिया के गर्दन पीछे से पकड़ कर करीब-करीब दौड़ाते हुए लेकर जा रहा है.
खुद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने इस वीडियो को री-ट्वीट किया है. केजरीवाल ने इस पर हैरानी जताते हुए ट्वीट में लिखा है कि क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?
हालांकि दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करके कहा है कि मनीस सिसोदिया के साथ कोई बदसलूकी नहीं की गई है. पुलिस ने जो भी किया वो सुरक्षा के मद्देनजर किया है. ये सिर्फ दुष्प्रचार है.
दूसरी तरफ राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Delhi) मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी है. हालांकि कोर्ट ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सिसोदिया को पढ़ने के लिए कुर्सी और टेबल देने के अनुरोध पर विचार करें.