Excise Policy Scam News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) को फिर से बड़ा झटका लगा है. आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन तक बढ़ा दी है. यानी सिसोदिया अब 23 मई तक जेल में रहेंगे. कोर्ट पहुंचे सिसोदिया ने कहा कि हम पटपड़गंज में काम करते रहेंगे, भाजपा वाले कितनी भी कोशिश कर लें कोई नहीं काम रुकेगा.
दरअसल मनीष सिसोदिया का ED केस में सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था. AAP नेता दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं और वो फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.