delhi excise policy case: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (manish sisodia) की मुश्किलें कम नहीं हो रही गई है. दिल्ली की राउज ऐवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसका मतलब है कि शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए सिसोदिया को कम से कम 5 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ही रहना होगा.
बता दें कि ईडी (ED) की रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें बुधवार को राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. दोनों ओर से दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इससे पहले सीबीआई केस में कोर्ट ने उन्हें 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था.