प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 100वां एपिसोड (Mann Ki Baat 100th Episode) रविवार को प्रसारित हुआ. इसका प्रसारण संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वॉर्टर में भी किया गया. देश विदेश में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर कार्यक्रम के बीच पीएम मोदी की एक फोटो वारयल (PM Modi's Viral Photo) हो रही है. जिसमें पीएम रेडियो स्टेशन में बैठे नजर आ रहे है.
ये भी पढ़ें : Mann Ki Baat 100th Episode: 'मन की बात' का 100 एपिसोड प्रसारित, बिल गेट्स ने दी पीएम मोदी को बधाई
इस फोटो को मोदी आर्काइव नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा कि 'थ्रोबैक: क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी कितने साल के थे?' अब सोशल मीडिया पर हर यूजर अपने अपने हिसाब से पीएम मोदी की उम्र का अंदाजा लगा रहे है. एक यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी की उम्र 40 से 45 के बीच लग रही है तो किसी दूसरे यूजर ने लिखा कि पीएम मोदी की उम्र 42 लग रही है.
इन सबके बीच आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की पुरानी फोटो शेयर करने वाला यूजर मोदी आर्काइव इस बात का दावा करता है कि मोदी आर्काइव पीएम मोदी से जुड़ी पुरानी फोटो, वीडियो, ऑडियो रिकॉर्डिंग, लेटर, न्यूज पेपर और ऐसी अन्य सामग्री रखता है. हालांकि मोदी आर्काइव पीएम मोदी या बीजेपी से जुड़ा ऑफिशियल अकाउंट नहीं है.
तीन अक्टूबर 2014 को पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात की शुरुआत हुई थी. हर महीने के अंतिम रविवार को 11 बजे प्रसारित होता है. मन की बात के100वां एपिसोड को रविवार सुबह 11 बजे देशभर के लोगों ने पीएम मोदी के संबोधन को सुना. मन की बात कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा सुने जाने का रिकॉर्ड भी बना है. जहां विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यू जर्सी में भारतीय प्रवासियों के साथ मन की बात ध्यान से सुनते नजर आए, वहीं बिल गेट्स ने पीएम मोदी को ट्वीट कर 100वें एपिसोड के लिए बधाई दी है.