Mann Ki Baat: रविवार को PM मोदी (Narendra Modi) ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया.इस दौरान PM मोदी ने सावरकर को याद किया. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर (Veer Savarkar) का व्यक्तित्व दृढ़ता और विशालता से समाहित था. उनके निर्भीक और स्वाभिमानी स्वाभाव को गुलामी की मानसिकता बिल्कुल भी रास नहीं आती थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं, वो दिन भूल नहीं सकता, जब मैं अंडमान (Andaman) में, उस कोठरी में गया था जहां वीर सावरकर ने कालापानी की सजा काटी थी.
इस दौरान मोदी ने अपने जापान (Japan) दौरे को याद किया. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मैं जापान गया जहां मुझे हिरोशिमा पीस मेमोरियल (Hiroshima Peace Memorial) में जाने का मौका मिला. ये एक भावुक कर देने वाला पल था. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम इतिहास की यादों को संजोकर रखते हैं तो आने वाली पीढ़ियों को बहुत मदद करता है.