प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को 'मन की बात' (Mann Ki Baat) की. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत में होने वाले G-20 सम्मेलन (G-20 Summit) का जिक्र करते हुए देश के युवाओं से जी20 सम्मेलन से जुड़ने की अपील की. पीएम ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता हमारे लिए और हर भारतवासी के लिए एक बड़ा अवसर है. पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के राजन्ना सिर्सिल्ला जिले के एक बुनकर भाई येल्धी हरिप्रसाद गारू जी ने मुझे अपने हाथों से बुनकर G-20 का लोगो भेजा है.
'रॉकेट बना रहे युवा'
G-20 सम्मेलन के अलावा पीएम ने स्पेस सेक्टर (Space Sector) और ड्रोन्स के बारे में भी बात की. पीएम ने कहा कि कल तक कागज के हवाई जहाज बनाने वाले युवा आज अंतरिक्ष में रॉकेट भेज रहे. स्पेस सेक्टर के बारे में बात करते हुए कहा कि इस सेक्टर में भारत अपनी सफलता पड़ोसी देशों से भी साझा कर रहा है. आप कल्पना कर सकते हैं कि जो बच्चे कभी चांद-तारों को देखकर आसमान में आकृतियां बनाया करते थे, उन्हें अब भारत में ही रॉकेट बनाने का मौका मिल रहा है.
Gujarat News: गुजरात के पोरबंदर में एक जवान ने अपने ही साथियों पर की फायरिंग, दो जवानों की गई जान