पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को मन की बात (Mann ki baat) कार्यक्रम के जरिए लोगों से संवाद किया. ये 'मन की बात' का 98वां एपिसोड है. पीएम मोदी ने कहा कि ' मुझे वो दिन याद है, जब हमने मन की बात में भारत के पारंपरिक खेलों के प्रोत्साहन की बात की थी. तुरंत उस समय देश में एक लहर सी उठ गई खेलों से जुड़ने की, इन्हें सीखने की' और इसका असर अब दिख रहा है. उन्होने कहा कि समाज की शक्ति से ही देश की शक्ति बढ़ती है. पीएम ने कहा कि उन्होने खिलौनों के प्रोत्साहन की बात भी की थी, जब ये चर्चा हुई तो देश के लोगों ने, इसे भी हाथों-हाथ बढ़ावा दे दिया. अब तो भारतीय खिलौनों का इतना क्रेज हो गया है कि विदेशों में भी इनकी डिमांड बहुत बढ़ रही है.
Chhattisgarh News: IED Blast में हेड कांस्टेबल शहीद, नक्सलियों ने दिया वारदात का अंजाम
प्रधानमंत्री ने कहा, तेजी से आगे बढ़ते हमारे देश में डिजिटल इंडिया की ताकत कोने-कोने में पहुंच रही है। एक एप है ई-संजीवनी। इस एप से वीडियो क्रॉन्फ्रेंस के माध्यम से डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं. इसके माध्यम से 10 करोड़ मरीज और डॉक्टर के साथ अद्भुत नाता है. इसकी उपलब्धि के लिए सभी डॉक्टरों व मरीजों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.