Manoj Jha: राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने वेब सीरीज 'पंचायत' का जिक्र किया. उन्होने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होने कहा कि चुनाव आयोग से ज्यादा भरोसा लोगों को पंचायत वेब सीरीज वाले फुलेरा ग्राम के प्रधान पर है. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान हुई गड़बड़ियों की शिकायत पर चुनाव आयोग की ओर से देरी से आए मेल पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग, लोगों का भरोसा खोता जा रहा है
मनोज झा ने कहा, 'पूरे चुनाव के वक्त बिहार में रहा। हमारी सीटें भले ही कम आईं, लेकिन हमने बिहार में हवा बदल दी। आज नौकरी का मतलब तेजस्वी है।' उन्होंने कहा, 'चुनाव के वक्त बहुत सी गलत बातें हुईं। मुजरा, मंगलसूत्र, टोंटी तोड़ ले जाएगा, ये सब सुनने को मिला। हमने उसी समय इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी, लेकिन हमें दो दिन पहले मेल मिला। उसमें हमसे मोबाइल नंबर और नाम पूछा गया।'