Manpreet Badal to Join BJP: पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेता मनप्रीत बादल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. मनप्रीत कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए. बता दें कि मनप्रीत बादल पंजाब की कांग्रेस सरकार में वित मंत्री रह चुके हैं.
भारत जोड़ो यात्रा के बीच मनप्रीत बादल के इस फैसले से पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी का साथ छोड़ा था. वहीं उससे भी पहले दिग्गज नेता सुनील जाखड़ भी पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल ही पंजाब से हिमाचल पहुंची है. इस बीच राहुल की यात्रा के जाते ही मनप्रीत बादल के इस्तीफे से कांग्रेस को झटका लगा है.