Rajasthan News: भारत जोड़ो यात्रा ('Bharat Jodo Yatra') के दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान के बूंदी में बैलगाड़ी (Rahul Gandhi rides bullock cart) की सवारी की. उन्होंने सजे-धजे बैलों की लगाम अपने हाथों में ले रखा था. करीब 15 मिनट तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैलगाड़ी चलाई. ये बैलगाड़ी तिरंगे के रंग में सजी हुई थी. इस तस्वीर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, हालांकि कुछ देर बाद ही राहुल गांधी पदयात्रा करने लगे.
यह भी पढ़ें: Delhi News: MCD चुनाव में हार के बाद BJP में हलचल, वीरेंद्र सचदेवा के हाथों में दिल्ली की बागडोर
बता दें इस यात्रा में किसान (farmer) राहुल गांधी से मिलना चाह रहे थे. खाद, बीज, फसल बीमा से लेकर कर्ज माफी के मुद्दे पर किसान राहुल से मिलना चाह रहे थे. लेकिन भारी भीड़ की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई.