दिल्ली में शुक्रवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं जिस वजह से पैसेंजर्स को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लो विजिबिलिटी के चलते कई उड़ानों को कैंसिल किया गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सामने आए वीडियो में यात्री प्लेटफॉर्म पर इंतजार करते दिखे.
दिल्ली के AQI में हुआ सुधार
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में बारिश होने के बाद AQI सुधरकर 'मध्यम' श्रेणी में आ गया. राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 177 रहा. बुधवार को AQI 386 था, जिसे बहुत 'बेहद खराब' माना जाता है.
Delhi Weather Update: बारिश के बाद दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा जारी, राजधानी की हवा हुई साफ