महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ में समुद्र तट पर संदिग्ध नाव ( Suspected Boat) मिलने के बाद हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया गया है. इस नाव पर AK 47, राइफलें, कारतूस और विस्फोटक भी बरामद हुआ है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं मुंबई एटीएस (Mumbai ATS) की टीम भी जांच के लिए रायगढ़ के लिए रवाना हो गई है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध नाव हरिहरेश्वर बीच पर मिली है. उसके अलावा भरदखोल में एक लाइफ बोट मिली है.
इन नावों पर कोई भी मौजूद नहीं था. पुलिस ने नाव को कब्जे में ले लिया है और वो स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. जहां पर ये नाव मिली है, वह जगह मुंबई से 200 किमी और पुणे से 170 किमी दूर है. ऐसे में इस बात की आंशका जताई जा रही है कि क्या एक बार फिर 26/11 जैसे आंतकी हमले की साजिश रची जा रही थी.
ये भी पढ़ें-Shahnawaz Hussain: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन पर दर्ज होगा रेप का केस, दिल्ली HC का आदेश
बता दें कि जब 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकी हमला हुआ था. उस वक्त लश्कर के 10 आतंकी समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से भारत आए थे. दिल दहला देने वाले इस हमले में 160 लोगों की मौत हो गई थी. रायगढ़ विधायक अदिति तटकरे ने कहा कि संदिग्ध नाव का मिलना चिंताजनक है. इसलिए जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें-Ghazipur News: 'कलयुगी मां' ने अपने 3 बच्चों को मारा, चाय में मिलाया जहर