Maharashtra News: महाराष्ट्र में मराठा रिजर्वेशन आंदोलन लगातार हिंसक होता जा रहा है. मराठा आरक्षण के आंदोलनकारियों ने आज शाम बीड शहर में NCP कार्यालय में आग लगा दी. बाद में उन्होंने NCP विधायक संदीप क्षीरसागर और राज्य के पूर्व मंत्री जय क्षीरसागर के आवासों में भी आग लगा दी.
बता दें कि इससे पहले सोमवार सुबह NCP विधायक प्रकाश सोलंके के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और आग लगा दी थी. बीड स्थित आवास में जिस वक्त ये आग लगाई गई, उस वक्त प्रकाश सोलंके घर के अंदर अपने परिवार के साथ मौजूद थे.
Maharashtra: NCP विधायक के घर पर प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, बाल-बाल बचा परिवार... डरा रहा Video