Maratha Quota Protest: महाराष्ट्र में मराठा रिजर्वेशन आंदोलन में हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है. मराठा आरक्षण समर्थक प्रदर्शनकारियों ने पुणे शहर में नवले पुल के पास पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर टायर जलाए. इस दौरान वाहनों को आगे जाने से रोक दिया गया. हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. प्रदर्शनकारी हाईवे को घेरकर बैठ गए हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले सोमवार को बीड शहर में मराठा आरक्षण के आंदोलनकारियों ने NCP विधायक संदीप क्षीरसागर, प्रकाश सोलंके और राज्य के पूर्व मंत्री जय क्षीरसागर के आवास पर आग लगा दी थी. आंदोलनकारियों ने बीड शहर में NCP कार्यालय में भी आग लगाई.
इसके बाद बीड जिला कलेक्टर दीपा मुधोल मुंडे ने धारा 144 लागू करने का आदेश जारी कर दिया था. अब हिंसा की आग दूसरे शहरों तक भी फैल रही है.
Maharashtra: बीड जिले में दो विधायकों के घर जलने के बाद धारा 144 लागू, हिंसक हुआ मराठा आरक्षण आंदोलन