Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में 'मराठा आरक्षण' की मांग अब हिंसक होती जा रही है. यहां मंगलवार को 'मराठा आरक्षण' समर्थकों ने कई नेताओं के आवास और सरकारी दफ्तरों को निशाना बनाया. प्रदर्शनकारियों ने 2 एनसीपी और एक बीजेपी विधायक के घरों और दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया. राज्य की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ()Chief Minister Eknath Shinde ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
राज्य के हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे हैं. सबसे ज्यादा हिंसक घटनाएं महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड जिले में देखी जा रही है. यहां प्रदर्शनकारियों ने एक नगर परिषद् भवन को भी टारगेट किया. जिसके बाद पुलिस ने जिले की सुरक्षा बढ़ा दी है.
महाराष्ट्र के अलावा पुणे में भी प्रदर्शनकारी उग्र हो गए हैं. यहां मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग (Mumbai-Bengaluru Highway) को बाधित कर दिया. वहीं हालात को देखते हुए पुलिस ने कुछ जगहों पर कर्फ्यू भी लगाया है. राज्य सचिवालयों और मंत्रालयों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.