कोरोना (Corona) के BF.7 वेरिएंट के लिए जहां केंद्र सरकार अलर्ट (Alert) है वहीं राज्य सरकारें भी रणनीतियां बनाने में जुटी हैं. इसी कड़ी में यूपी (UP) समेत कर्नाटक (Karnataka) और मुंबई (Mumbai) में मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों संग बैठक में कहा कि वो सुनिश्चित करें कि लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाएं.
इसके साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का और लोगों को जल्द कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज दिए जाने पर भी जोर दिया . कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच गुरुवार को झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी हाई लेवल मीटिंग आयोजित की गईं साथ ही अधिकारियों और मंत्रियों को सतर्क रहने के कहा गया है.