Chandni Chowk Fire: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में भीषण आग, पल भर में स्वाहा हुआ करोड़ों का सामान

Updated : Jun 14, 2024 08:22
|
PTI

नॉर्थ दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गुरुवार को लगी भीषण आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और इसमें करोड़ों रुपये का सामान और संपत्ति स्वाहा हो गई. अधिकारियों के मुताबिक गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने 'शाम को चांदनी चौक क्षेत्र से आग लगने की सूचना मिली. आग मारवाड़ी कटरा, नयी सड़क में लगी थी.' उन्होंने बताया कि शुरुआत में दमकल की 14 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं, लेकिन जब आग अन्य दुकानों तक फैल गई तो 26 और गाड़ियां भेजी गईं, पूरे अभियान की निगरानी के लिए उन्होंने खुद घटनास्थल का दौरा किया.

'उठ रही थीं ऊंची लपटें'

गर्ग ने कहा, 'हमारी टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. आग बहुत भीषण है और इसे पूरी तरह से बुझाने में और समय लग सकता है. अभी तक हमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.' उन्होंने कहा, 'अब हम आग बुझाने के लिए पानी के बाऊजर का इस्तेमाल कर रहे हैं.' बताया गया कि जिस मुख्य इमारत में आग लगी थी वह ढह गई है तथा आग को आसपास की कपड़ों की दुकानों में फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि इलाके की संकरी गलियां अग्निशमन कर्मियों के लिए अतिरिक्त चुनौती बन गई हैं, क्योंकि उन्हें मुख्य स्थल से 200 से 300 मीटर दूर अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा, 'हम सभी स्थानों पर आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक मशीनों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.' दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, “चांदनी चौक इलाक़े में लगी आग की इस घटना पर मैं लगातार ज़िला प्रशासन के सम्पर्क में हूं। ईश्वर की कृपा है कि इस घटना में किसी जान का नुक़सान नहीं हुआ है. दमकल विभाग जल्द ही आग पर पूरी तरह से क़ाबू पा लेगा.”

उन्होंने कहा, “भीषण गर्मी के इस मौसम में मेरी आप सभी से विनती है कि अपने आस-पास किसी भी तरह की शॉर्ट-सर्किट की संभावना को ना बनने दें, एहतियात बरतें और सुरक्षित रहें.” भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि आग मारवाड़ी कटरा बाजार से शुरू हुई और अनिल मार्केट तक फैल गई.एक अधिकारी ने बताया कि आग और पानी के दबाव के कारण बाजार के पीछे की ओर स्थित एक इमारत ढह गई.

PM Modi in Italy: पीएम मोदी G7 समिट में शामिल होने इटली पहुंचे, पोस्ट करके बताया क्यों हैं एक्साइटेड...

DELHI

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?