'बुली बाई' ऐप की मास्टरमाइंड महिला को सोमवार को मुंबई पुलिस ने उत्तराखंड (Uttarakhand) से हिरासत (detained) में लिया है. महिला पर 'बुली बाई' ऐप (Bulli Bai APP) से जुड़े तीन अकाउंट्स को हैंडल करने का आरोप है. ये भी बताया गया कि महिला ने ही ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड कीं और अभद्र बातें लिखीं. मुंबई पुलिस अब इस साजिशकर्ता महिला को ट्रंजिट रिंमांड पर लेने के लिए उत्तराखंड की अदालत में पेश करेगी. मालूम हो कि इससे पहले सोमवार को बेंगलुरू से इस मामले से जुड़े एक 21 वर्षीय आरोपी विशाल कुमार को भी हिरासत में लिया गया था.
ये भी देखें । UP में आतंकियों को ठोकने की हो रही तैयारी, पहले मुकदमे वापस लेते थे: Yogi Adityanath
मुंबई पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड से हिरासत में ली गई महिला और बेंगलुरू से गिरफ्तार युवक एक-दूसरे को जानते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपस में कनेक्टेड है. कोर्ट ने विशाल कुमार को 10 जनवरी तक मुंबई पुलिस की हिरासत में भेजा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी ऐप डेवलपर्स की जानकारी मांगी है साथ ही ट्विटर को भी आपत्तिजनक कंटेंट हटाने को कहा. बता दें कि 'बुली बाई' ऐप मुस्लिम महिलाओं को सोशल मीडिया पर लोगों के लिए 'सौदे' के रूप में पेश कर रहा था.