Mata Vaishno Devi Darshan: जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी ( Vaishno Devi ) के दर्शन करना अब बेहद आसान हो जाएगा. दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर तक पैदल यात्रा करना होता है. कुछ लोग खच्चर या पालकी के जरिए जाते हैं. लेकिन अब सरकार रोपवे (rope way) बनाने की तैयारी में है. ऐसे में इस सफर को पूरा करने में अब तक जहां 7 से 8 घंटे लगते थे. वो सफर अब सिर्फ 6 मिनट में पूरा हो जाएगा. सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस सेवा को 250 करोड़ की लागत के साथ शुरू किया जाएगा. इससे समय की बचत होगी और महज 5 से 6 मिनट में आप कटरा स्थित बेस कैंप तारकोट से सांझी छत पहुंच जाएंगे. सरकार के इस प्रोजेक्ट से पर्यटन को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. अच्छी बात ये होगी कि रोपवे के जरिए आप वादियों का भी दीदार कर पाएंगे.
बता दें कि वैष्णो भवन से भैरों मंदिर तक के लिए पहले से रोपवे सेवा शुरू कर दी गई है. यहां के लिए यात्री 100 रुपये की टिकट के साथ केबल राइड कर भैरों मंदिर पहुंच सकते हैं.