Mathura: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को वृंदावन में बांकेबिहारी को भगवान राम के स्वरूप में सजाया जाएगा. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सोमवार को वृन्दावन में ठा. बांकेबिहारी का श्रृंगार भगवान राम के स्वरूप में किया जाएगा. यह जानकारी ठाकुर बांकेबिहारी की सेवा से जुड़ी गोपी गोस्वामी ने दी है.
उन्होंने बताया कि ठाकुर बांकेबिहारी इस दिन प्रभु श्रीराम के स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे. उन्होंने बताया कि इस दिन ठा. बांकेबिहारी का स्वर्ण-रजत श्रृंगार कर उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम के स्वरूप में सजाया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पूर्व मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सदस्य भी परिसर स्थित भगवान केशवदेव के विग्रह का भगवान श्रीराम के रूप में श्रृंगार करने के संबंध में निर्णय ले चुके हैं।
इस बारे में संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया था कि उस दिन भागवत भवन में विराजित श्रीकृष्ण एवं राधारानी की युगल प्रतिमा को भगवान राम एवं माता सीता के स्वरूप में सजाया जाएगा, जबकि अब तक ऐसा केवल रामनवमी के दिन ही किया जाता रहा है
Ayodhya: रामलला के ससुराल मिथिला से आया स्वर्ण मुकुट, सोने का धनुष और चरण पादुका - देखिए Video