यूपी में सिर्फ एक सीट जीतने वाले Bahujan Samaj Party (बीएसपी), अब Bharatiya Janata Party (बीजेपी) से पर्दे के पीछे कथित सांठगांठ के आरोपों का सामना कर रही है. ऐसे ही दावों में अब बीएसपी प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) के राष्ट्रपति चुनाव में उतरने की बात की जाने लगी है. इस बयान को लेकर मायावती ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है. मायावती ने कहा है कि मैं कांशीराम की पक्की शिष्या हूं. राष्ट्रपति पद कभी स्वीकार नहीं करूंगी.
बीएसपी प्रमुख ने ये भी कहा है कि राष्ट्रपति बनना तो दूर, मैं ये सपने में भी उसके बारे में नहीं सोच सकती. मायावती ने बीजेपी, आरएसएस और समाजवादी पार्टी (एसपी) को निशाने पर लिया.
मायावती ने कहा, बीजेपी के लोगों को पता है कि कांशीराम ने राष्ट्रपति बनने का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. इन लोगों ने ही हमारे समर्थकों के बीच साजिश के तहत प्रचार किया कि बीएसपी की सरकार न बनने पर मायावती को राष्ट्रपति बनाया जाएगा.
मायावती ने कहा है कि हमें पता है कि ऐसा कोई भी कदम हमारा अंत होगा. ऐसे में हम ये पद कैसे स्वीकार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bank Strike: बैंकों की हड़ताल सोमवार से शुरू, जानें- किन बैंकों की सेवाएं रहेंगी प्रभावित