Delhi mayor: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आम आदमी पार्टी (AAP) को राहत के बाद अब दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर तारीख तय कर दी गई है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने 22 फरवरी को सुबह 11 बजे से चुनाव कराने को मंजूरी दे दी है. दरअसल शनिवार को CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजकर 22 फरवरी को मेयर चुनाव कराने की मांग की थी. प्रस्ताव को LG ने 2 घंटे बाद ही मंजूरी दे दी.
बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली की जनता और जनतंत्र की बड़ी जीत हुई है. दरअसल देश की सबसे बड़ी अदालत ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली नगर निगम के मनोनीत सदस्य मेयर के चुनाव में वोट नहीं डालेंगे.
यह भी देखें: MCD Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट से AAP को बड़ी राहत, मेयर चुनाव में मनोनीत सदस्य नहीं डाल पाएंगे वोट