देश में पहली बार MBBS के लिए हिन्दी (Hindi) में किताब (book)मिलेगी साथ ही मध्य प्रदेश में हिन्दी में एमबीबीएस कोर्स की शुरुआत हुई है. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (amit shah) ने रविवार को इसका शुभारंभ किया. इस दौरान प्रथम वर्ष की मेडिकल की हिन्दी पुस्तकों का विमोचन किया गया.
Kashmiri Pandit killed: कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट का अंतिम संस्कार, हत्या के पीछे ये संगठन...
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहे. इसके साथ ही मध्य प्रदेश देश ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां एमबीबीएस की पढ़ाई अब हिन्दी में भी होगी. गृह मंत्री ने कहा, ‘भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. इतिहास के पन्नों में यह दिन सुनहरे अक्षरों में अंकित होगा. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए पीएम मोदी ने मातृभाषा पर ज्यादा जोर देते हुए छात्रों की जरूरतों का ख्याल रखा है. यह एक ऐतिहासिक निर्णय है'. उन्होने कहा कि 'मुझे गर्व होता है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश में सबसे पहले मेडिकल शिक्षा हिंदी भाषा में शुरु कर प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा करने का काम किया है.’
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, देश में ऐसा माहौल बनाया गया कि जिसे अंग्रेजी नहीं आती, वे अशिक्षित माने जाने लगे. यहां तक कि हमारे महापुरुषों के नामों को अंग्रेजी भाषा में छोटा करके उनका अपमान किया गया. पीएम मोदी के नेतृत्व में इस भाषाई मानसिकता में परिवर्तन हुआ है. सीएम शिवराज ने कहा कि आगे आने वाले वक्त में IIM और IIT की भी पढ़ाई हिन्दी में होगी.