राजधानी दिल्ली (Delhi) में होने जा रहे नगर निगय चुनाव को लेकर शहर के सदर बाजार (Sadar Bazar) में गर्माहट देखी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चुनाव में सदर बाजार के चुनाव प्रचार सामग्री का कारोबार तकरीबन 100 करोड़ रुपये का रहा है.
सामग्रियों की बिक्री वाली दुकानें देर रात तक खुली
यही वजह थी कि गुरुवार को सदर बाजार में स्थित थोक प्रचार सामग्रियों की बिक्री वाली दुकानें देर रात तक खुली रहीं. चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम थम गया. प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशी व राजनीतिक दलें पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान प्रचार में सभी पार्टियों का रंग दिखा.
बीजेपी ने जीत के लिए पूरे दमखम के साथ प्रचार में दिखी
एमसीडी की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने जीत के लिए पूरे दमखम के साथ प्रचार में दिखी. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी राज्य की सत्ता के साथ-साथ एमसीडी में भी अपना कब्जा करने की कोशिश में कोई कमी नई छोड़ी. बता दें कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर यानी रविवार को वोट डाले जाएंगे. वहीं, वोटो की गिनती 7 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: BJP का मिशन पंजाब! जयवीर शेरगिल बने प्रवक्ता, अमरिंदर-जाखड़ भी नेशनल टीम में