Delhi MCD Election Result 2022 : क्या दिल्ली में MCD चुनाव के नतीजे आते ही 'खेला' शुरू हो गया? दरअसल दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने BJP पर बड़ा आरोप लगाया है. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी का खेल शुरू हो गया है. हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फोन आने शुरू हो गये हैं. हमारा कोई पार्षद (Councillor) बिकेगा नहीं. हमने सभी पार्षदों से कह दिया है कि इनका फोन आये या ये मिलने आयें तो इनकी रिकॉर्डिंग कर लें.
यह भी पढ़ें: Delhi MCD Election Results: दिल्ली MCD चुनाव में AAP के प्रदर्शन को हरभजन सिंह ने बताया 'बहुत बड़ी जीत'
बता दें BJP IT सेल के प्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट कर कहा, "अब दिल्ली का मेयर चुनने की बारी है. अब यह देखना पड़ेगा कि करीबी मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहता है. अमित मालवीय ने संकेत दिए हैं कि भाजपा अभी भी मेयर पद के लिए लड़ाई में है.