Delhi Mayor Election 2023: दिल्ली नगर निगम में मेयर (MCD Mayor Election), डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के 6 सदस्यों के चुनाव (MCD Mayor Candidate) के लिए आज यानी 22 फरवरी को वोटिंग (Voting on 22 February) होनी है. इससे पहले तीन बार सदस्यों के चुनाव के लिए सदन की बैठक हुई थी, लेकिन AAP और BJP पार्षदों के बीच हंगामें के चलते वोट नहीं डाले जा सके थे. बाद में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद मनोनीत पार्षदों को वोटिंग का अधिकार नहीं दिए जाने पर बात बनी थी.
Viral Video: जब ट्रेन को ही धक्का लगाने लगे यात्री! सोशल मीडिया पर खूब हो रही है खिंचाई
क्या कहतें हैं आकड़ें?
बता दें MCD के 250 सदस्यों (250 members of MCD) के सदन में आम आदमी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत (Aam Aadmi Party has a clear majority) है. आप ने नगर निकाय चुनावों में 250 वार्डों में से 134 वार्ड (AAP has won 134 out of 250 wards) जीतें थे. जबकि बीजेपी को 104 वार्ड जीतने में सफलता मिली थी. वहीं कांग्रेस को 9, जबकि अन्य को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बाद में मुंडका के पार्षद गजेंद्र दराल भी बीजेपी में शामिल हो गए थे.