MCD मेयर चुनाव (Mayor Election) के दौरान आम आदमी पार्टी (Aam aadmi party) और बीजेपी (BJP) के पार्षद (councillors ) आपस में भिड़ गए. दरअसल, AAP पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी (Presiding Officer) के उस फैसले पर हंगामा किया जिसके तहत मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाई गई थी.
इस दौरान पार्षदों ने सदन की कुर्सियों पर चढ़कर नारेबाजी की, एक-दूसरे पर पर्चे फेंके और हाथापाई भी हुई. मालूम हो कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बीजेपी के 10 पार्षदों को मनोनीत किया है और पीठासीन अधिकारी ने उन्हें पहले शपथ दिलाई. बता दें कि मेयर चुनाव में आप की शैली ओबरॉय और बीजेपी की रेखा गुप्ता के बीच टक्कर है.