दिल्ली में मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) से पहले सदन में AAP और बीजेपी पार्षदों (BJP) ने जमकर हंगामा किया. इसी बीच मनोनीत पार्षदों (councillor) को भी शपथ दिलाई गई जिस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेयर चुनाव में दिल्ली के सातों सांसद के वोटिंग (Voting) करने पर AAP ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सासंदों को वोटिंग का अधिकार ही नहीं है.
आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए पूछा कि मनोनीत पार्षद चुनकर नहीं आते, ऐसे में उन्हें भी मेयर इलेक्शन में वोटिंग क्यों करने दी जा रही है. मालूम हो कि मेयर चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होने पर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी नगर निगम में कब्जे के लिए लाठी-डंडों के साथ फोर्स लाई है. क्या किसी सदन में ये देखा है.