MDH, Everest जैसी बड़ी कम्पनियों के जो मसाले सिंगापुर और हांगकांग में बैन किए गए हैं उन्हें सूंघने भर से कैंसर हो सकता है. ये दावा कई तरह की रिसर्च रिपोर्ट में किया जा रहा है. इन मसालों को बैन का कारण ये है कि भारत की बड़ी कम्पनियों के कुछ प्रोडक्ट्स में एथिलीन ऑक्साइड की अधिकता बताई जा रही है. ये ऐसा कैमिकल है जो कैंसर पैदा कर सकता है.
अमेरिकी एजेंसी ने क्या कहा
अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी का कहना है कि कुछ सबूत दिखाते हैं कि एथिलीन ऑक्साइड के सांस के संपर्क में आने से फीमेल वर्कर्स में गर्भपात की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा ये पेट और स्तन कैंसर कर सकता है.
एथिलीन ऑक्साइड क्या है ?
एथिलीन ऑक्साइड कई इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाला रसायन है. ये एक कैंसर पैदा करने वाला कैमिकल है जो स्तन कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है. साथ ही मनुष्यों में डीएनए, मस्तिष्क और तंत्रकि तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है. कमरे के तापमान पर एथिलीन ऑक्साइड एक मीठी गंध वाली ज्वलनशील रंगहीन गैस है. इसका इस्तेमाल दूसरे रसायनों को बनाने में किया जाता है. साथ ही ये कीटाणुनाशक और स्टरलाइजिंग एजेंट के रूप में काम आते हैं.
एथिलीन ऑक्साइड कितना खतरनाक है?
अमेरिका की नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर लिखी जानकारी के मुताबिक एथिलीन ऑक्साइड की डीएनए को नुकसान पहुंचाने की क्षमता इसे एक प्रभावी स्टरलाइजिंग एजेंट बनाती है, लेकिन ये कैंसर पैदा करने के लिए भी जिम्मेदार है. एथिलीन ऑक्साइड इंसानों के शरीर में सांस के मार्ग से पहुंच सकता है. आम तौर पर इससे जुड़े बिजनेस में काम करने वाले, प्रोडक्ट के उपभोक्ता या पर्यावरणीय जोखिम के जरिए लोग एक्सपोज हो सकता हैं. एथिलीन ऑक्साइड बेहद विस्फोटक और प्रतिक्रियाशील होते हैं, जिस कारण इसके व्यावसायिक इस्तेमाल वाले उपकरण कसकर बंद किए जाते हैं या फिर ऑटोमैटिक होते है. इससे व्यावसायिक जोखिम कम हो जाता है. हालांकि इन सावधानियों के बावजूद औद्योगिक उत्सर्जन के कारण इसके आसपास रहने वाले लोग या श्रमिक संपर्क में आ सकते हैं.
क्या कहती हैं रिपोर्ट्स ?
ये भी पढ़ें: VIRAL: 'मुझे तू कैसे कहा...' इतनी सी बात पर पुलिस वाले को कार से कुचलने लगी महिला ! देखें VIDEO