MDH, Everest के बैन मसालों को सूंघने भर से हो सकता है कैंसर और गर्भपात- रिपोर्ट

Updated : Apr 24, 2024 19:36
|
Editorji News Desk

MDH, Everest जैसी बड़ी कम्पनियों के जो मसाले सिंगापुर और हांगकांग में बैन किए गए हैं उन्हें सूंघने भर से कैंसर हो सकता है. ये दावा कई तरह की रिसर्च रिपोर्ट में किया जा रहा है. इन मसालों को बैन का कारण ये है कि भारत की बड़ी कम्पनियों के कुछ प्रोडक्ट्स में एथिलीन ऑक्साइड की अधिकता बताई जा रही है. ये ऐसा कैमिकल है जो कैंसर पैदा कर सकता है.

अमेरिकी एजेंसी ने क्या कहा
अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी का कहना है कि कुछ सबूत दिखाते हैं कि एथिलीन ऑक्साइड के सांस के संपर्क में आने से फीमेल वर्कर्स में गर्भपात की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा ये पेट और स्तन कैंसर कर सकता है. 

एथिलीन ऑक्साइड क्या है ?
एथिलीन ऑक्साइड कई इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाला रसायन है. ये एक कैंसर पैदा करने वाला कैमिकल है जो स्तन कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है. साथ ही मनुष्यों में डीएनए, मस्तिष्क और तंत्रकि तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है. कमरे के तापमान पर एथिलीन ऑक्साइड एक मीठी गंध वाली ज्वलनशील रंगहीन गैस है. इसका इस्तेमाल दूसरे रसायनों को बनाने में किया जाता है. साथ ही ये कीटाणुनाशक और स्टरलाइजिंग एजेंट के रूप में काम आते हैं.

एथिलीन ऑक्साइड कितना खतरनाक है?
अमेरिका की नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर लिखी जानकारी के मुताबिक एथिलीन ऑक्साइड की डीएनए को नुकसान पहुंचाने की क्षमता इसे एक प्रभावी स्टरलाइजिंग एजेंट बनाती है, लेकिन ये कैंसर पैदा करने के लिए भी जिम्मेदार है. एथिलीन ऑक्साइड इंसानों के शरीर में सांस के मार्ग से पहुंच सकता है. आम तौर पर इससे जुड़े बिजनेस में काम करने वाले, प्रोडक्ट के उपभोक्ता या पर्यावरणीय जोखिम के जरिए लोग एक्सपोज हो सकता हैं. एथिलीन ऑक्साइड बेहद विस्फोटक और प्रतिक्रियाशील होते हैं, जिस कारण इसके व्यावसायिक इस्तेमाल वाले उपकरण कसकर बंद किए जाते हैं या फिर ऑटोमैटिक होते है. इससे व्यावसायिक जोखिम कम हो जाता है. हालांकि इन सावधानियों के बावजूद औद्योगिक उत्सर्जन के कारण इसके आसपास रहने वाले लोग या श्रमिक संपर्क में आ सकते हैं.

क्या कहती हैं रिपोर्ट्स ?

  • इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) और अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (EPA) एथीलीन ऑक्साइड को इंसानों के लिए कैंसरकारी मानती है. EPA के मुताबिक इस कैमिकल का थोड़े समय के लिए संपर्क मानव तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर सकता है. इससे डिप्रेशन या आंखों में जलन हो सकती है. लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने से आंखों, त्वचा, नाक, गले और फेफड़ों में जलन हो सकती है. मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को नुकसान हो सकता है.
  • EPA का कहना है कि कुछ सबूत दिखाते हैं कि एथिलीन ऑक्साइड के सांस के संपर्क में आने से महिला श्रमिकों में गर्भपात की वृद्धि कर सकता है.
  • EPA की रिपोर्ट के मुताबिक जानवरों में इस गैस से प्रजनन से जुड़े प्रभाव देखे गए हैं, जिसमें उनके शुक्राणु के कंसनट्रेशन में कमी देखी गई है.
  • यूएस नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के मुताबिक एथिलीन ऑक्साइड से लिंफोमा और ल्यूकेमिया हो सकता है. इसके अलावा ये पेट और स्तन कैंसर कर सकता है.

ये भी पढ़ें: VIRAL: 'मुझे तू कैसे कहा...' इतनी सी बात पर पुलिस वाले को कार से कुचलने लगी महिला ! देखें VIDEO

MDH Spices

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?