MEA On Russia Ukraine War: विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सेना के साथ काम करने के लिए कई भारतीय नागरिकों के साथ धोखाधड़ी मामले को भारत ने रूस के समक्ष मजबूती से उठाया है. ऐसा इसलिए किया गया ताकि उन लोगों की शीघ्र रिहाई हो सके.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि झूठे प्रलोभन और वादों पर भारतीयों को भर्ती करने वाले एजेंट और ऐसे कृत्यों में संलिप्त तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है.
जायसवाल ने कहा, ''सीबीआई ने कई शहरों में तलाशी लेकर और सबूत इकट्ठा करते हुए एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया. कई एजेंट के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है.''
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ''हम एक बार फिर भारतीय नागरिकों से अपील करते हैं कि वे रूसी सेना में सहायक नौकरियों के लिए एजेंट द्वारा दिए गए प्रस्तावों के बहकावे में न आएं. यह जीवन के लिए खतरे और जोखिम से भरा है.''
CBI का भारतीयों को रूस-यूक्रेन युद्ध में झोंकने वाले तस्करों पर बड़ा खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह