Qatar: कतर में 8 भारतीयों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर कहा कि मौत की सजा के फैसले से वो गहरे सदमे में हैं और विस्तृत फैसले का इंतजार कर रहे हैं. मंत्रालय ने कहा कि परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में हैं और सभी कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं. मंत्रालय के मुताबिक ये आठ लोग कतर में स्थित अल दहारा कंपनी में काम करते हैं.
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि वो इस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. मंत्रालय इस मामले को बहुत महत्व देता है. बता दें कि विदेश मंत्रालय सभी कांसुलर और कानूनी सहायता देना जारी रखेगा और फैसले को कतर के अधिकारियों के समक्ष भी उठाएगा.