MEA Report: LAC पर लंबे समय जारी तनाव के बीच विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) का कहना है कि चीन (China) के साथ भारत के संबंध ‘जटिल’ हैं.
ये भी पढ़ें: Surat jail: 27 कैदी दे रहे बोर्ड एग्जाम, 8 महीने से कर रहे थे तैयारी...जेल प्रशासन ने की पूरी व्यवस्था
सोमवार को जारी अपने सालाना रिपोर्ट में मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल-मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में LAC पर एकतरफा ढंग से यथास्थिति बदलने के, चीनी प्रयास के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन-शांति को गंभीर रूप से क्षति पहुंची. हालांकि, सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति कायम करने के लिए दोनों चीनी पक्ष के साथ बातचीत जारी है.
रिपोर्ट में मंत्रालय ने पाकिस्तान पर भी हमला बोलते हुए कहा है कि, भारत को बदनाम करने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) दुष्प्रचार कर रहा है.