कैंसर (Cancer) समेत अन्य बीमारियों के इलाज में होने वाले खर्च से परेशान लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. इलाज पर होने वाले खर्च देने के लिए सरकार ने कैंसर समेत कई बीमारियों (Disease) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के दाम 40 फीसदी तक कम कर दिए हैं. नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी यानी NPPA ने जिन 127 दवाओं की कीमतें तय की हैं, उनमें यूरिक एसिड कम करने, डायबिटीज, खून को पतला करने, कैंसर, मलेरिया और बुखार की दवा पैरासिटामोल शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: COVID 19: चीन के खतरनाक वैरिएंट 'BF7' की भारत में एंट्री! वडोदरा में मिला पहला केस
बता दें कि जिन दवाओं के दाम कम किए गए हैं, उनमें एलोप्यूरिनॉल, सोफोस्बुविर, हेपेरिन, टैमोजोलोमाइज, लेट्रोजोले, पैरासिटामोल, मेटफार्मिन, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, क्लैरिथोरोमाइसिन, सेफिक्सिम और फ्लुकोनाजोल प्रमुख हैं.