श्रीमथि केसन (Shrimathi Kesan) भारत की ऐसी पहली महिला बन गई हैं, जिन्होंने जीरो ग्रैविटी में उड़ान (flying in zero gravity) भरने का कारनामा किया है. ऐसा करके उन्होंने इतिहास रच दिया है. यह इतिहास रचने का मौका उन्हें नासा (Nasa) ने दिया है.
ये भी पढ़ें : Tunisha Sharma Death: तुनिशा सुसाइड केस में एक्टर शीजान खान गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
जानकारी के मुताबिक 9 दिसंबर को अपोलो 17 की चांद पर लैंडिंग की 50वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस मौके पर अमेरिकी संस्था Space for Better World ने एक कार्यक्रम के तहत जीरो ग्रैविटी में उड़ान भरने का मौका दिया गया. इस दौरान श्रीमथि केसन ने 3 घंटे तक जीरो ग्रैविटी में उड़ान का हिस्सा रहीं और इतिहास रच दिया. खास बात यह थी कि जीरो ग्रैविटी की उड़ान के दौरान केसन ने अपने हाथ में तिरंगा लिया हुआ था.
ये भी पढ़ें : Saudi Arabia: मक्का में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, पानी पर तैरने लगी गाड़ियां
श्रीमथि केसन भारतीय एयरोस्पेस कंपनी स्पेस किड्ज इंडिया (Space Kidz India) की संस्थापक और सीईओ हैं. जीरो ग्रैविटी में उड़ान के बारे में श्रीमथि केसन ने कहा कि मैं भारत से जीरो ग्रैविटी का अनुभव करने वाली पहली महिला हूं. जीरो ग्रैविटी और लूनर ग्रैविटी में उड़ान भरना शानदार और रोमांचक था.