श्रीनगर में आज से G20 देशों के तीसरे पर्यटन कार्य समूह की बैठक शुरू होने जा रही है. इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए सुरक्षा के बेहद तगड़े इंतजाम किए गए है. आज होने वाली बैठक डल झील किनारे मौजूद शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित की जाएगी. इसमें जी20 देशों के 60 समेत 180 से अधिक प्रतिनिधियों के इस कार्यक्रम में शामिल लेने की उम्मीद है.
ये भी पढ़े:वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, हादसे में एक की मौत, 24 घायल
विस्फोटक और आईईडी की जांच स्कैनर लगाए गए
जी 20 की बैठक को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मरीन कमांडो और एनएसजी की अर्द्धसैनिक बल और पुलिस मदद ले रही है. वहीं, विस्फोटक और आईईडी की जांच के लिए स्कैनर और कुत्तों को भी लगाया गया है. दरअसल, टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की ये बैठक आज से 24 मई तक चलेगी. जी20 पर्यटन मंत्रियों की अंतिम बैठक जून में गोवा में होगी. इस संदर्भ में ये बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि मंत्रियों द्वारा अपनाए जाने वाले ड्राफ्ट को श्रीनगर में अंतिम रूप दिया जाएगा.'