वेश्यालय चलाने के आरोपी मेघालय BJP नेता (BJP leader accused of running brothel) बर्नार्ड एन मराक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मेघालय पुलिस ने बीजेपी नेता को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से उनके फार्महाउस से गिरफ्तार किया है. मराक पर अपने फार्महाउस में वेश्यालय चलाने का आरोप है. मेघालय बीजेपी की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक की गिरफ्तारी (Bernard N Marak Arrest) के लिए पुलिस ने सोमवार को गैर-जमानती वारंट (Non-Bailable Warrant) जारी किया था.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
फार्महाउस पर मिले 6 नाबालिग बच्चे
इससे पहले शनिवार को छापे में मराक के फार्महाउस रिम्पु बागान से 6 नाबालिगों को छुड़ाया गया था. जिनमें 4 लड़के और दो लड़कियां शामिल थीं. पुलिस ने छापेमारी कर 73 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान करीब 400 बोतल शराब और 500 से ज्यादा कंडोम बरामद किए गए हैं. इसके बाद से ही मराक फरार चल रहे थे.
'जांच से दूर भाग रहे थे मराक'
पुलिस ने बताया कि बर्नार्ड एन मराक (Bernard N Marak) को जांच में सहयोग के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया. उन्हें पकड़ने के लगातार प्रयास किए जा रहे थे. वहीं, उग्रवादी से नेता बने बर्नार्ड एन मराक ने आरोप लगाया कि वह मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Conrad Sangma) के राजनीतिक प्रतिशोध का निशाना बन रहे हैं और उन्हें जान का खतरा है.
Karnataka: BJP नेता की कुल्हाड़ी-तलवार से हमला कर हत्या, देर रात धरने पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता