समान नागरिक संहिता यानी UCC को लेकर बहस जारी है. खुद BJP के सहयोगी दलों में भी इस पर गंभीर मतभेद हैं. मेघालय के मुख्यमंत्री और NPP चीफ कॉनराड संगमा (Meghalaya Chief Minister and NPP Chief Conrad Sangma) ने समान नागरिक संहिता का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि UCC भारत के वास्तविक विचार के खिलाफ है. भारत एक विविधतापूर्ण देश है और विविधता ही हमारी ताकत है. मेघालय के सीएम ने कहा कि एक राजनीतिक दल के रूप में, हमें एहसास है कि पूरे पूर्वोत्तर में अनूठी संस्कृति है और हम चाहेंगे कि वह बनी रहे.
हालांकि, NPP चीफ संगमा ने यह भी कहा कि UCC ड्राफ्ट को देखे बिना विवरण में जाना मुश्किल है. क्योंकि इसका ड्राफ्ट अभी तक सामने नहीं आया है. बता दें मेघालय में सरकार बनाने के लिए BJP ने कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी को समर्थन दिया था.