Article 370 verdict: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन की गतिविधियां संकेत दे रही हैं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 से जुड़ी याचिकाओं पर सुनाया जाने वाला फैसला देश हित के खिलाफ होने की आशंका है. महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में कहा कि विभिन्न दलों, विशेषकर पीडीपी के कार्यकर्ताओं के नाम वाली सूचियां थानों के माध्यम से ली जा रही हैं. ऐसा लगता है कि कोई ऐसा निर्णय आने वाला है जो इस देश और जम्मू-कश्मीर के पक्ष में न हो. मुफ्ती ने कहा कि भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए, कुछ एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.
महबूबा मुफ्ती ने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित करना सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेदारी है कि वह बीजेपी के एजेंडे को आगे न बढ़ाए, बल्कि देश और उसके संविधान की अखंडता को बरकरार रखे.
NIA ने ISIS से जुड़े 15 लोगों को महाराष्ट्र और कर्नाटक से किया गिरफ्तार