Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ (PDP chief) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पासपोर्ट (passport) के आवेदन को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि उनका और उनकी मां का पासपोर्ट (Mehbooba Mufti Passport) नवीनीकरण का आवेदन पिछले तीन साल से लंबित है. महबूबा ने कहा कि वे अपनी मां के साथ हज के लिए जाना चाहती हैं, लेकिन पासपोर्ट जारी करने में हो रही देरी के कारण धार्मिक दायित्वों को पूरा करने में परेशानी हो रही है.
Attack on Owaisi House: दिल्ली में ओवैसी के घर पर हमला, टूटी घर की खिड़कियां
बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने साल 2020 में अपना और अपनी मां गुलशन मुफ्ती के पासपोर्ट के नवीनीकरण को लेकर आवेदन किया था. आवेदन को अपराध जांच विभाग से मंजूरी नहीं मिली थी, जिसके चलते मुफ्ती परिवार ने श्रीनगर पासपोर्ट अधिकारी के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने 31 दिसंबर, 2022 के अपने आदेश में कहा कि किसी भी प्रतिकूल सुरक्षा रिपोर्ट के अभाव में, गुलशन मुफ्ती को भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत भारत नागरिक के रूप में विदेश यात्रा के लिए मौलिक अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है.