Mahadev Betting App: महादेव ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को नोएडा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान झांसी के बड़ा बाजार निवासी हिमांशु कुमार के रूप में हुई. हिमांशु को शनिवार को स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बीजापुर में 21 IED बरामद, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद ध्वस्त किया नक्सलियों का कैंप
सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को महामाया एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार किया गया. हिमांशु के कई साथियों को नोएडा पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है और कई की गिरफ्तारी अभी शेष है। मुख्य आरोपी समेत कई आरोपी वर्तमान में विदेश में रह रहे हैं.
नोएडा पुलिस ने बीते दिनों महादेव ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह में शामिल 18 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी। इन आरोपियों की चल और अचल संपत्ति को चिह्नित किया जा रहा है. चिह्नित संपत्ति को नोएडा पुलिस कुर्क करेगी। कई आरोपियों की संपत्ति को पुलिस ने चिह्नित भी कर लिया है.