Social Media Memes: 'चंद्रयान-3' चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करने वाला है. पूरी दुनिया की नजर भारत के मिशन 'चंद्रयान-3' (Mission Chandrayaan-3) है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong) से जुड़ी हुईं खबरें और चांद पर इंसान के उतरने को लेकर कुछ मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहा हैं.
ऐसा ही एक मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें नील आर्मस्ट्रांग के चांद पर उतरने से पहले ही वहां एक मलियाली युवक चाय लेकर उनका इंतजार कर रहा है. बता दें कि 1969 में अपोलो-11 चांद की सतह पर उतरा था. इसी अपोलो 11 में नील आर्मस्ट्रॉन्ग सवार थे और पहली बार किसी शख्स ने चांद की सरजमीं पर कदम रखा था. तब से ही मलियाली लोगों के बीच इसे लेकर जोक्स पोपुलर हैं.
दरअसल 60-70 के दशक में बड़ी संख्या में मलियाली लोग चाय की रेहड़ी लगाने लगे थे. उन दिनों मद्रास (चेन्नई) दक्षिण भारत में सिनेमा का मुख्य केंद्र था. बड़ी संख्या में केरल के लोग फिल्मों में काम करने का सपना लेकर मद्रास जाते थे. जब वो एक्टर नहीं बन पाते थे, तो चाय की दुकान खोल लेते थे.
यहां भी क्लिक करें: Barbie और Oppenheimer से भी कम खर्च पर बना चंद्रयान-3, जानिए मिशन की पूरी लागत
70 के दशक में लुंगी वाले चाय वाले बहुत पोपुलर हुए और लोग कहने लगे कि जहां भी देखों वहां एक मलियाली चाय वाला जरूर दिखेगा. इसी बीच मलयालियों से जुड़े कई कार्टून और कैरिकेचर प्रकाशित होने लगे. उसी वक्त एक कैरिकेचर आया, जिसमें कहा गया- कि जब नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर कदम रखा, तो उन्हें वहां पहले से एक मलियाली चाय बेचते हुए मिला. मलियाली चाय वाले ने नील को चाय ऑफर की और एस्ट्रॉनोट में बड़े चाव से वो चाय पी.
बता दें कि कुछ दिन पहले मलियाली एक्टर प्रकाश राज ने मिशन चंद्रयान को लेकर चांद पर एक चाय वाले का पोस्टर ट्वीट कर दिया था. जिस पर खूब हंगामा हुआ, जिसके बाद इस तरह के मीम्स की बाढ़ सी आ गई.