केंद्र सरकार 1 सितंबर 2023 से मेरा बिल मेरा अधिकार (Mera Bill Mera Adhikaar) नाम से एक स्कीम लॉन्च कर रही है. इस स्कीम के जरिए आप सिर्फ 200 रुपए की खरीदारी करके एक करोड़ रुपये तक के नकद इनाम जीत सकते हैं.
इसके लिए खरीदार को मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर अपना जीएसटी बिल अपलोड करना होगा. इसके अलावा वह web.merabill.gst.gov.in पर भी जाकर ग्राहक जीएसटी बिलों को अपलोड कर सकते हैं. अप्लाई करने वाले शख्स को अपने मोबाइल नंबर के साथ ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
जानकारी के मुताबिक, लकी ड्रॉ की व्यवस्था से इनाम के लाभार्थियों को चुना जाएगा. हर तीन महीने में ऐसे लकी ड्रॉ होंगे, जिनसे 1 करोड़ रुपए तक का प्राइज जीतने का मौका मिलेगा.
इस योजना के तहत हर महीने सरकार 800 लोगों को चुनेंगी, जो हर महीने अपना जीएसटी बिल (GST Bill) अपलोड करेंगे. उन्हें 10-10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके साथ-साथ 10 ऐसे लोगों का चुनाव किया जाएगा, जिन्हें पुरस्कार के तौर पर 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.
सरकार इस स्कीम को इसलिए शुरू कर रही है, ताकी हर खरीद के लिए GST बिल मांगने के चलन को बढ़ावा दिया जा सके. सरकार का मानना है कि इससे टैक्स चोरी या टैक्स से जुड़ी हेराफेरी के मामलों में कमी आएगी.