पूरे उत्तर भारत (North India)में गर्मी का पारा अभी से चढ़ने लगा है. देश के कई भागों में तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शुक्रवार को कई जगहों पर न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य स्तर से ऊपर दर्ज किया गया.
ये भी देखे: मेघालय में TMC और संगमा सरकार पर बरसे शाह, कहा- संगमा सरकार ने खाया गरीबों का पैसा
फरवरी में ही पारा डिग्री सेल्सियस 40 के पार
16 फरवरी को गुजरात के भुज(Bhuj) में पारा 40.3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा, ये इस महीने का एक नया रिकॉर्ड है. इसी तरह गुजरात के कांडला (kandla) में 38.1 डिग्री सेल्सियस भी ये इस महीने का नया रिकॉर्ड है. वही शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पारा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. बात लखनऊ की करें तो यहां भी पारा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तक रहा. बिहार की राजधानी पटना(patna) में अधिकतम पारा 30 डिग्री सेल्सियस रहा .
ये भी पढ़े:सीलबंद लिफाफे में सुझाव लेने से SC का इनकार, कहा- हम पूरी पारदर्शिता चाहतें हैं